apanabihar.com 74

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। अब आप भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर हर महीने 80 से 90 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें न के बराबर जोखिम है. यह बिजनेस है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी का.

जैसा की हम सब जानते है की अभी के समय में कैश निकालने के लिए लोग बैंक जाने की बजाय एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. खास बात यह है की बैंक खुद से एटीएम नहीं लगाता है. इस काम के लिए एक एटीएम फ्रेंचाइजी कंपनी से ट्राई अप करता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में जिसके द्वारा आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद से एटीएम फ्रेंचाइजी खोलकर हर महीने 80 से 90 हजार रुपये की कमाई घर बैठे कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बिजनेस को आप किसी और काम या बिजनेस के साथ भी कर सकते हैं.

  • SBI ATM फ्रेंचाइजी खोलने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
  • -आपको फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.
  • -इसके साथ ही आपको बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की भी जरूरत पड़ेगी.
  • -SBI ATM फ्रेंचाइजी खोलने वाले की पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
  • -GST नंबर की पड़ेगी जरूरत.
  • -इसके अलावा आपको NOC और कुछ अन्य फाइनेंशियल दस्तावेजों को भी पड़ेगी जरूरत.
  • SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पूरी करनी होंगी यह शर्तें-
  • किसी भी बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए 50-80 sq ft की जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.
  • बैंक नियमों के अनुसार किसी भी एक बैंक के एटीएम से दूसरे के दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए.
  • एटीएम के ग्राउंड फ्लोर पर ही इंस्टॉल किया जा सकता है. यह नियम बूढ़े और असक्षम लोगों के लिए बनाया गया है.
  • एटीएम जिस जगह लग रहा हो वहां अच्छी विजिबिलिटी का प्रावधान होना जरूरी है.
  • एटीएम में कम से कम 300 से 400 बार पैसे निकालने की क्षमता होनी चाहिए.
  • एटीएम जिस जगह लगा हो वहीं 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • जहां एटीएम लगा है वहां मजबूत कंक्रीट की छत होना अनिवार्य है ताकि कोई उस छत से एटीएम के अंदर न घुस सके.
  • जिस जगह पर आप एटीएम इंस्टॉल करवा रहे हैं उस जगह के लोगों, सोसायटी या अधिकृत अथॉरिटी से NOC लेना अनिवार्य है.

इस तरह SBI ATM  फ्रेंचाइजी लेने के लिए करें आवेदन : आपको बता दे की अगर आप SBI ATM  फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें. फिलहाल एटीएम लगाने का Contract तीन कंपनियों के साथ है. यह है Muthoot ATM,  Tata Indicash और India One ATM. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन के साथ-साथ आप इन कंपनियों की मदद से एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करें. यह वेबसाइट्स हैं  www.muthootatm.com/suggest-atm.html, www.indicash.co.in और india1atm.in/rent-your-space.

हर महीने होगी इतनी कमाई : ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर जाकर आप आवेदन करें. इसके बाद कंपनी आपके आवेदन को चेक करेगी. आवेदन मंजूर होने के बाद आपको 2 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. खास बात यह है की ध्यान रखें कि यह पैसे रिफंडेबल मनी है. इसके साथ ही तीन लाख रुपये आपको वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. 5 लाख के निवेश के बाद आप आसानी से हर महीने 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकेंगे. जानकारों की माने तो हर बार कैश निकाले जाने पर 8 रुपये और बैलेंस चेक करने पर 2 रुपये मिलते हैं. इसका मतलब है की हर दिन करीब 500 से अधिक ट्रांजैक्शन होने पर 80 से 90 हजार रुपये की कमाई हर महीने हो सकती है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.