इंटरव्यू सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है। क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

जवाब – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

सवाल – मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?

जवाब – अंडे मादा मोर यानी मोरनी देती है, मोर नहीं.

सवाल – एक मुजरिम को मौत की सजा सुनाई गई और तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में तीन शेर थे जो तीन साल से भूखे थे. मुजरिम कौन से कमरे में जाएगा?

जवाब -शेर वाले कमरे में क्योंकि जो शेर तीन साल से भूखे होंगे, वे जीवित नहीं रहेंगे.

सवाल – एक आधे सेब की तरह क्या दिखता है?

जवाब – दूसरा आधा सेब.

सवाल – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?

जवाब – पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

जवाब – चींटी

सवाल : मनुष्य के बाद सबसे बुद्धिमान प्राणी किसे माना जाता है?

जवाब : डॉल्फिन