IAS इंटरव्यू सवाल : कौन से जानवर सोते वक्त हाथ पकड़कर सोते हैं?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर….

सवाल : मानव रक्ताधान के लिए कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता होता है?
जवाब : O समूह

सवाल : अँगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है?
जवाब : फ्लोरोसेंट पाउडर

सवाल : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?
जवाब : 1:1:1

सवाल : राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से

सवाल : खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
जवाब : एल्युमिनियम

सवाल : अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल हैं ?
जवाब :नर्मदा

सवाल : भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
जवाब : राजस्थान

सवाल : अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ?
जवाब : सूरत (गुजरात) में

सवाल : ‘आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी ?
जवाब : अबुल फजल ने

सवाल : ‘बुली शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
जवाब : हॉकी

सवाल : ‘उड़न परी किसे पुकारा जाता है ?
जवाब : पी.टी.उषा

सवाल : कौन से जानवर सोते वक्त हाथ पकड़कर सोते हैं?
जवाब : समुद्री ऊदबिलाव