IAS इंटरव्यू सवाल : दूध में ऐसा कौन सा विटामिन नही पाया जाता है ?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

  • हाईवे (Highway)सड़क को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं? → हाईवे (Highway) को शुद्ध हिन्दी में प्रधान सड़क कहते है |
  • संसार का कौन सा ऐसा एकमात्र पक्षी है, जो दूसरी सभी पक्षियों की आवाज निकाल सकता है ? →  जवाब है लाएर बर्ड | लाएर बर्ड किसी भी दूसरी पक्षी के आवाज की नक़ल कर लेता है |
  • हमारे देश भारत में राष्ट्रपति शासनकाल कुल कितने सालों तक का हो सकता है ? भारत में राष्ट्रपति शासन 5 सालों तक का हो सकता है |
  • ऐसा कौन-सा जीव है जिसका हृदय उसके सिर में होता है ? → झींगा का दिल उसके सर में होता है |
  • क्या आपको पता है भारत के राष्ट्रीय गान का रिकॉर्ड बजने में कुल कितना समय लगता है ? → भारतीय राष्ट्रीय गान को बजने में कुल 52 सेकंड का वक्त लगता है |
  • बॉलीवुड का एकमात्र कौन गाना है जिसमे हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, संस्कृत, और उर्दू सभी के शब्द आते हैं / → जवाब है इश्क दी गली विच नो एंट्री | इस गाने में हिन्दी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रेजी सब के शब्द आते है |
  • कौन सा ऐसा फूल है जिस पर मधुमक्खी यानि भँवरा नहीं बैठता ? → चंपा ही एक मात्र ऐसा फूल है जिस पर मधुमक्खियाँ नहीं बैठती है |
  • आपको पता है दुनिया का वह कौन सा देश है जहां की रात सिर्फ 40 मिनट की होती है ? → जवाब है नॉर्वे देश , जहाँ हर समय सूरज निकला रहता है | नोर्वे में रात मात्र 40 मिनट का होता है |
  • दूध में ऐसा कौन सा विटामिन नही पाया जाता है → दूध जो पोषक तत्वों एवं विटामिन से भरपूर होता है लेकिन दूध में विटामिन सी नही पाया जाता है | विटामिन C सबसे ज्यादा फलों में पाया जाता है |