IAS इंटरव्यू सवाल : दुनिया का एकमात्र ऐसा कौन सा पक्षी है, जो समुद्र के खारे पानी को भी पी सकता है ?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

  • मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी कब घोषित किया गया था ? 26 जनवरी 1963 को मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी बनाया गया था |
  • बच्चों द्वारा बनाए गए कागज़ के बने हवाई जहाज़ को कुल कितनी ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है → खेल-खेल में बच्चे कागज के हवाई जहाज बना लेते है मगर उनको क्या पता की कागज़ के इस छोटे हल्के-फुल्के जहाज़ को रिकॉर्ड 226 फिट की उचाई तक उड़ाया जा सकता है |
  • क्या आप जानते है महाभारत युद्ध कुल कितने दिनों तक चला था ? → महाभारत का युद्ध कुल 18 दिनों तक लड़ा गया था | इस युद्ध में कौरवों की हार हुई थी और पांडवों की जीत हुई थी
  • दूध में ऐसा कौन सा विटामिन नही पाया जाता है → दूध जो पोषक तत्वों एवं विटामिन से भरपूर होता है लेकिन दूध में विटामिन सी नही पाया जाता है | विटामिन C सबसे ज्यादा फलों में पाया जाता है |
  • संसार का कौन सा ऐसा एकमात्र पक्षी है, जो दूसरी सभी पक्षियों की आवाज निकाल सकता है ? →  जवाब है लाएर बर्ड | लाएर बर्ड किसी भी दूसरी पक्षी के आवाज की नक़ल कर लेता है |
  • ( पहेली ) बताइए ऐसी कौन सी चीज़ है जो खुद नहीं देख सकती मगर दुसरे को रास्ता दिखाती है | → जवाब है लाठी | लाठी  जो लकड़ी या किसी भी वास्तु की बनी हो सकती है , जो देख नहीं सकती , लेकिन लाठी के सहारे कोई भी आगे का रास्ता तय कर सकता है |
  • हमारे देश भारत में राष्ट्रपति शासनकाल कुल कितने सालों तक का हो सकता है ? → भारत में राष्ट्रपति शासन 5 सालों तक का हो सकता है |
  • हमारे देश भारत का कौन सा ऐसा राज्य है, जहाँ की पुलिस वाइट कलर की वर्दी पहनती है? → हमारे देश के कोलकाता पुलिस ही एक मात्र पुलिस है जो सफ़ेद रंग की वर्दी पहनती है |