यार ये घर के ऊपर से हवाई जहाज गुज़र रहा है या फिर किसी इमारत पर ये लैंड हो गया है? अगर कभी आप लखनऊ के 28, सुभाष मार्ग (राजा बाज़ार) से गुज़रे होंगे, तो इस बिल्डिंग को देखकर आपके मन में ये ख़याल ज़रूर आया होगा
आपका इस तरह सोचना लाज़मी भी है, क्योंकि ये घर बना ही कुछ इस तरह है. यही वजह है कि इसे ‘जहाज वाली कोठी’ के नाम से जाना जाता है
लखनऊ की इस मशहूर कोठी के ऊपर हवाई जहाज की आकृति बनी हुई है. आज इस कोठी में रस्तोगी परिवार की चौथी पीढ़ी रह रही है और तीन भाइयों के बीच इसका बंटवारा है
महज़ 3 साल में बनकर तैयार हो गई थी ये कोठी
साल 1955 में माधुरी शरण रस्तोगी के दिमाग़ में इस कोठी को बनाने का विचार आया था
कहा जाता है कि उन्हें हवाई जहाज बड़ा पसंद था. ऐसे में उन्होंने इस बेहतरीन इमारत को बनवाने का सोचा. महज़ 3 साल में ही ये कोठी बनकर तैयार हो गई थी
हालांकि, वो अपनी इस नायाब कोठी में रहने का सुख नहीं ले पाए और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया