अच्छी खबर: खाने का तेल हो गया सस्ता, सरसों, मूंगफली समेत जानें कितने गिरे किसके रेट्स ?

हमारे देश में सरसों के तेल के कीमतों ने आम लोगों की जेब ढीली कर दी है. खास बात यह है की विदेशी बाजारों में तेजी के बीच आयातित तेलों के भाव में रिकॉर्ड तेजी आने से बीते सप्ताह देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल तिलहन छोड़कर लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए. सरसों के नई फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

किसानों को मिल रहे सरसों के अच्छे रेट्स : खबरों की माने तो विदेशी तेलों की तुलना में सरसों तेल के सस्ता होने के कारण इसका बड़े पैमाने पर रिफाइंड बनाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि देश की मंडियों में आज सरसों की रिकॉर्ड 11,50,000 बोरियों की आवक हुई. इसके साथ ही किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

सीपीओ और पामोलिन की कीमतों में भी हुआ सुधार : आपको बता दे की कारोबारियों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.14 फीसदी की गिरावट के बावजूद पामोलिन और सीपीओ तेल की कीमतों में सुधार देखा गया है. इन दोनों तेलों का विदेशी बाजार से आयात महंगा पड़ता है, इसलिए इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.

सरसों में 1 प्रतिशत का हुआ सुधार : खास बात यह है की इसके अलावा शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी के साथ सरसों, बिनौला और मूंगफली तेल की कीमतों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार को घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए जिससे घरेलू मुद्रा की बचत होगी और रोजगार भी बढ़ेगा.

  • आइए चेक करें खाने के तेल के थोक रेट्स-
  • सरसों तिलहन – 7,525-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
    मूंगफली – 6,575 – 6,670 रुपये प्रति क्विंटल
    मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,250 रुपये प्रति क्विंटल
    मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,535 – 2,725 रुपये प्रति टिन
    सरसों तेल दादरी- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल
    सरसों पक्की घानी- 2,275-2,350 रुपये प्रति टिन
    सरसों कच्ची घानी- 2,495-2,300 रुपये प्रति टिन
    तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
    सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,850 रुपये प्रति क्विंटल
    सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल
    सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,580 रुपये प्रति क्विंटल
    सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल
    बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
    पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल
    पामोलिन एक्स- कांडला- 15,150 रुपये (बिना जीएसटी के)
    सोयाबीन दाना – 7600-7650 रुपये प्रति क्विंटल
    सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल
    मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल