apanabihar.com1 3 1

भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जो हर चीज में काम आता है। चाहे किसी को बेंक में खाता खोलवाना हो या रासन कार्ड में कोई काम हो हर काम में आधार कार्ड का ही जरूरत होता है। अगर ऐसे में भी आपके आधार कार्ड में नाम , पता एवं जन्मतिथि किसी कारण से गलत हो गई है, और आपको बार-बार किसी अन्य आईडी का उपयोग करना पड़ता है, और आप उस तो आप आसानी से आधार कार्ड में जन्म तिथि को सही कर सकते हैं।

Also read: बिहार के लाल ने किया कमाल बना IAS अफसर, पिता चलाते है दवा दुकान, जाने सफलता की कहानी

आपको बता दे की अगर आपका मोबाइल नंबर या पता बदल जाता है जिसे बदलने की जरूरत होती है. इसे बदलने के लिए लोगों को परेशानी होती है या वे आलस के कारण कई बार ऐसा करने में देर कर देते हैं. आइए आज हम आपको आधार कार्ड में अपना पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका बताते हैं. आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज करने में सक्षम हैं | आईये जानते है इस प्रक्रिया को पूरी डिटेल से…..

जानिये कैसे बद्लायेगा आधार में नाम,पता :

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
  • मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें.
  • जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरने का काम करें.
  • पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पहुंच जाएगा.
  • इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.
  • अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा.
  • यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करने का काम करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.
  • यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है.
  • ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.

फिर :

  • अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा.
  • जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.
  • अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
  • आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.
  • अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
  • सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.
  • सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.
  • अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
  • यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

नोट : ये सभी प्रक्रिया करने से ध्यान रहे की आपका नंबर आधार में रजिस्टर्ड होना चाहिए तभी आपके फोन पर otp आएगा वरना आप अपने स्मार्टफोन के जरिये नहीं कर पायेगें | धन्यवाद !!! आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्सन में जरूर बताये हमें आपकी जवाब का इंतजार हैं |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.