apanabihar.com1 3

हम सब जान रहे है की इस समय यूक्रेन का बहुत बुरा वक़्त चल रहा है क्यों की यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है जिसकी वजह से यूक्रेन में रहना लोगो का बहुत मुश्किल हो रहा है भारत के भी कही बच्चे यूक्रेन गए हुआ है पढाई करने के लिए मगर उन उनको वह से निकलना बहुत ही ज़्यदा मुश्किल हो रहा है बता दे की भारत के बच्चो को वह से निकलने के लिए ऑपरेशन गंगा चल रहा है आपको बता दे की भारत सिर्फ वह से भारतीय नागरिकों की ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के नागरिकों मदद कर रहा है

Also read: Going from Bihar to Delhi-Mumbai-Hyderabad-Kolkata becomes easy, Holi special train is ready

मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन से भारत कही बच्चो को लेकर आया जा रहा है मगर पाकिस्तान के छात्रों को कही मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है क्यों की पाकिस्तान की सरकार अपने छात्रों की कुछ खास मदद भी नहीं क्र रही है जिसकी वजह से पाक के छात्रों को कोई मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है वही हमारी एक भारतीय छात्र से बात हुई थी तो उसने हमको बतया की हम जिस फ्लैट में रहते है वह पर आर्मी ने हमको आकर यह कहा है की आपको डरने की जरूरत नहीं है क्यों की आप भारतीय हो बता दे की भारत और रूस के रिश्ते काफी अच्छे भी है.

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

आपको बता दे की एक छात्र ने बतया की हमने अपनी बस के सामने दो बड़े-बड़े झंडे लगाए जिससे कि हमे आसानी से बाहर निकलने में मदद मिले और सच में यह हमारे लिए काम किया भारतीय झंडे को देख कर हमको बिलकुल नहीं रोका गया था और हमको बड़ी आसानी से बहार जाने दिया गया छात्र ने हमको आगे यह भी जानकरी दी थी की जब हमको यह बात मौलम हुई की भारतीय झंडे की मदद से आसानी से बाहर निकला जा सकता है जब हमने खुद ने भारतीय तिरंगा बनाया बाद में हम सब एक साथ में मिलकर घर के बहार गए और राष्ट्रगान गाया और तिरंगा लगाया छात्रों ने भारतीय झंडे का शुक्रिया अदा किया है

Also read: Big announcement of Railways, more than 30 trains will run for the convenience of passengers and the number of coaches will also be increased.

Also read: Railways gave a big gift to Deoria and Siwan, got 2 superfast trains for Delhi

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.