43067 pm kisan 1

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक 11 करोड़ 58 लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं।

इसके तहत मोदी सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रुपये की धनराशि 2000-2000 की तीन मासिक किस्तों में देती है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक केंद्र सरकार 7 किस्तें किसानों के खाते में सीधे ट्रांस्फर कर चुकी है और अब लोगों को आठवीं किस्त का इंतजार है।

हालांकि बहुत से ऐसे रजिस्टर्ड किसान हैं, जिनको अब तक कोई किस्त नहीं मिली। कुछ किसानों की कई किस्तें छोटी-मोटी गलतियों की वजह से लटक गई है।

ऐसे में राज्य सरकारें कैंप लगाकर किसानों की समस्याएं सुलझा रही हैं। वैसे आप चाहें तो घर बैठे कुछ गलियां सुधार सकते हैं। हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो।

अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है। जानें आसान स्टेप..

  1. PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  3. अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  4. अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें
  5. इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार सकते हैं।जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक किया जा सकता है। आपके पैसे क्यों अटक गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार सकें।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.