apanabihar.com1 48

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम वीवो वी 23ई 5जी (Vivo V23e 5G) है. कंपनी का दावा है कि यह एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन है और इसकी मोटाई 7.32 एमएम की है. इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर एक खास ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो फिंगरप्रिंट है. कंपनी ने इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट और 44 मेगापिक्सल का सेल्फी और बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. आपको बता दे की इस स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी 11आई 5जी (Xiaomi 11i 5G) से होगा. वीवो वी23ई 5जी को 25,990 रुपये में पेश किया जाएगा, जिसके बारे में हम लॉन्चिंग से पहले भी बता चुके हैं. इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही इस फोन में 4 जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम की सुविधा दी गई है. यह फोन मिडनाइट ब्लू और सनशानन गोल्ड कलर में आता है.


Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन : वही अगर हम Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 90hz का है. इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

Vivo V23e 5G की अन्य खूबियां : बताया जा रहा है की Vivo V23e 5G का यह स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा तैयार किए गए फनटच ओएस 12 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 12 बेस्ड ओएस है. इस मोबाइल में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 69 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है.
Vivo V23e 5G का कैमरा सेटअप


खास बात यह है की Vivo V23e 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी है. इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दियता गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सामने की तरफ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.