apanabihar.com 97

अगर आप भी भारतीय रेल में सफ़र करते है तो अआपके लिए ये बेहद ही जरूरी खबर है | अभ रेलवे अपने यात्रिओ के हाईजीन को देखते हुये रेलवे सख्त कदम उठाने जा रहा है. कोरोना काल में ट्रेन में सफर के दौरान लंबे समय से पैन्ट्री की सुविधा बंद थी, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है. लेकिन, बंद खाने की क्वालिटी को लेकर कई बार शिकायतें आती हैं. इसलिए रेलवे ने सख्ती दिखाते हुये फैसला लिया है कि अब ट्रेन में रेगुलर खाने की जांच होगी. इसके लिए रेलवे 50 एफएसएस (Food Safety Supervisor) तैनात करेगा |

Also read: Now there will be metro like announcement in trains also, know what facilities will be available

सभी ट्रेन में लगातार होगी खान की जांच : खबरों की माने तो रेलवे यात्रियों की हेल्थ को देखते हुये अब नियमित तौर पर यात्रियों को मिलने वाले खानपान की जांच करेगी. इतना ही नहीं, अगर इस दौरान कोई शिकायत मिलती है तो उसे दूर भी किया जायेगा. IRCTC ने बड़ा फैसला लेते हुए बेस किचन में खाने की क्वालिटी की नियमित जांच करने की बात कही है |

Also read: Big announcement of Railways, more than 30 trains will run for the convenience of passengers and the number of coaches will also be increased.

बताया जा रहा है की इसके लिए खासतौर पर फूड सेफ्टी सुपरवाइजर भी तैनात किए जाएंगे. वहीं फूड प्रोडक्ट्स की जांच के लिए निजी लैब की भी मदद ली जाएगी. दरअसल, यात्रियों की संतुष्टि के लिए रेलवे हर कदम पर प्रयासरत है और रेलवे का कहना है कि उनकी राय के बाद कमियां भी दुरुस्त की जाएंगी |

Also read: Weather Update: Important news for the people of Bihar, rain alert in these districts including Patna, heat will increase next month!

50 एफएसएस तैनात किए जाएंगे : बता दे की ट्रेनों में मिलने वाले खाने को लेकर पैसेंजर्स की शिकायत लगातार मिलती रहती है और इसे दूर करने के लिए सख्ती से कदम भी उठाए गए हैं. इससे क्वालिटी में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन यात्रियों की समस्या दूर नहीं हुई है. इसीलिए रेलवे की तरफ से एफएसएस तैनात करने का फैसला किया गया है. अभी 50 एफएसएस तैनात करने के लिए एप्लिकेशन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना काल के पहले आइआरसीटीसी के 46 बेस किचन थे. हर किचन में कम से कम एक फूड सेफ्टी सुपरवाइजर रहेगा |

Also read: Big news: Bihar’s biggest mall started in Bihar, people will get PVR facility in it, know…

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.