पीडीएस की दुकानों पर अप्रैल माह से उपभोक्ताओं को राशन अपडेट मिलेगा। यानी अप्रैल माह का राशन उसी माह मिल जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से फरवरी-मार्च का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है।
इसका वितरण बुधवार से हर जगह शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी सभी डीलरों को पूरा राशन नहीं पहुंच पाया है। जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसके बारे में बिहार प्रदेश जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभागीय निर्देश बाद पोस मशीन से दो माह के राशन का पर्चा एक साथ निकल रहा है।
उपभोक्ता एक माह का राशन लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने विभाग को जल्द राशन उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं इसको लेकर डीएसओ सोमनाथ सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश पर उपभोक्ताओं को फरवरी व मार्च का राशन एक साथ दिया जाना है।