apanabihar.com1 21

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लोन एवं बचत जमा वृद्धि के मामले में अन्य सरकारी बैंकों से आगे रहा है. बता दे की बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के एक्सपर्ट से पता चलता है कि बीओएम (BOM) का सकल अग्रिम अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 22.9 फीसदी बढ़कर 1,29,006 करोड़ रुपये हो गया. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

7.29 लाख करोड़ के बांटे लोन : आपको बता दे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद इस मामले में केनरा बैंक का स्थान आता है जिसका तीसरी तिमाही में कुल अग्रिम 9.28 फीसदी बढ़ा और उसने 7.29 लाख करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं जहां तक खुदरा, कृषि एवं एमएसएमई (MSME) खंड का सवाल है तो बीओएम का आलोच्य तिमाही में प्रदर्शन 18.06 फीसदी की वृद्धि के साथ 75,927 करोड़ रुपये हो गया.

बैंक ऑफ बड़ौदा रहा दूसरे स्थान पर : खास बात यह है की बचत जमा के मामले में बीओएम की ग्रोथ 18.33 फीसदी बढ़कर 80,815 करोड़ रुपये रही. इसके बाद 12.36 फीसदी ग्रोथ के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा का दूसरा स्थान रहा. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक 10.30 फीसदी ग्रोथ के साथ तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, वास्तविक संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक का बचत जमा आधार बीओएम की तुलना में 18 गुना अधिक 14,73,506 करोड़ रुपये रहा.

NPA रहा 4.73 फीसदी : बताया जा रहा है की इसके अलावा परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बीओएम की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) कुल अग्रिम के 4.73 फीसदी के साथ एसबीआई (4.5 फीसदी) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. दिसंबर तिमाही के अंत में बीओएम का कुल कारोबार 18.27 फीसदी बढ़कर 3,15,620 करोड़ रुपये रहा.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.