Site icon APANABIHAR

मात्र 2 साल में गांव को सूखाग्रस्त होने से बचाये यह रिटायर्ड प्रोफेसर, रेनवाटर हार्वेस्टिंग की अनोखी पद्धति से किये यह कार्य

WhatsApp Image 2020 11 17 at 8.29.02 PM

भारत में हम हर साल सुनते हैं कि गर्मी में इसके कुछ हिस्सो में पानी की किल्लत हो जाती हैं। कुछ हिस्से सूखाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे ही पानी की कमी से जूझता एक गांव था देशवंडी गांव। यह गांव दो साल पहले तक सूखाग्रस्त घोषित था।

पर आज एक रिटायर्ड प्रोफेसर अशोक सोनवणे

के प्रयासों का फल है कि आज यह गांव जिला परिषद द्वारा सूखामुक्त घोषित हो चुका है।

राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रह चुके अशोक सोनवणे नासिक एक प्राइवेट कॉलेज से 2017 में रिटायर्ड हुए।

यह KTHM कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी हुआ करते थे और अपनी जल संरक्षण के प्रयास के कारण इन्हें कई जगह लेक्चर देने के लिए बुलाया जाता था।

इसी तरह 2018 में नासिक से 30 किलोमीटर दूर सिन्नार तालुका के पास देशवंडी गांव में इन्हें लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया था।

जहां पर इन्हें बातचीत के दौरान पता चला कि उस इलाके में पानी की कमी है। यह हर साल सूखाग्रस्त हो जाता है और युवाओं से बातचीत के दौरान पता चला कि यहां दिसंबर के महीने से ही टैंकर बुलाने की ज़रूरत पड़ती हैं।

60km सफर कर जाते थे बारिश के पानी का संरक्षण के लिए काम करवाने

युवाओं से बातचीत के दौरान अशोक सोनवणे ने उन्हें बारिश के पानी का संरक्षण करने का सुझाव दिया। अशोक सोनवणे ने खुद 60 km का सफर तय कर वहां जाकर एक दर्जन युवाओं के साथ उस इलाके में बारिश के पानी को जमा करने का प्रयोग शुरू किया।

2018 में पहली मॉनसून में 500mm बारिश हुई और इससे इनकी बारिश के पानी के संरक्षण के इस प्रयोग में इन्हें सफलता प्राप्त हुई।

जिसे देखकर ग्राम पंचायत ने इन्हें और जमीन प्रदान की। इसके बाद अशोक सोनवणे ने दो पहाड़ियों के साथ 100 हेक्टेयर में नालियों की खुदाई करवाई। जिससे इलाके के भूजल में वृद्धि हुई।

Exit mobile version