apanabihar.com 30

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढी है। वहीं यदि आप एक शानदार रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इस समय कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। यदि आपका बजट ज्यादा नहीं हैं तो हम आपको किफायती और लंबी बैटरी रेंज के स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बता दे की AMO Electric Bikes सोमवार को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई परफॉर्मेंस मोटर के साथ 60 V/40 Ah की लिथियम बैटरी लगी है। इसके साथ इसमें क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ई-एबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म और मजबूत चेसिस लगी है। इसके साथ इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

चार्जिंग : आपको बता दे की नया इलेक्ट्रिक स्कूटर यह एक डीसी मोटर से लैस है जो स्कूटर को फास्ट-चार्जिंग सुविधा देती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को पूरी तरह चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। ईवी में फिक्स्ड और पोर्टेबल दोनों तरह की बैटरी पैक का ऑप्शन होगा। जौंटी प्लस ई-स्कूटर में यूजर के लिए मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

कीमत : खास बात यह है की इस ई-स्कूटर की कीमत 110,460 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी से ज्यादा की रेंज देगा और पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेगा। एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशांत कुमार ने कहा कि ब्रांड भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में टैक्निकली एडवांस जौंटी प्लस पेश करके खुश है। Jaunty Plus अपने स्टाइलिश डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और बेस्ट इन क्लास सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक चाहने वाले ग्राहकों के लिए एकदम सही पैकेज है।”

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.