apanabihar.com5 11

आईपीएल 2022 की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है | बहुत जल्द आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है | की आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में धमाल मचने वाला है | दरअसल इस साल नीलामी में 8 नहीं 10 टीमें शामिल होने वाली हैं. दो नई टीमों का नाम अहमदाबाद और लखनऊ है | ये दोनों टीमें अपने कोचिंग स्टॉफ और 3 खिलाड़ियों का चयन पहले ही कर चुकी हैं. वहीं लखनऊ की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपनी टीम का मेंटोर चुना है. हाल ही में गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया कि लखनऊ की टीम ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली है |

इन प्लेयर्स को खरीदेगी लखनऊ की टीम : गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले ही एक बड़ा बयान दिया है. बोरिया मजूमदार से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि उनकी टीम ऑक्शन में हमारे पास एक विरासत तैयार करने का शानदार मौका होगा. ऐसे में हम किसी भी टीम की नकल की बजाए हम अपनी एक नई लेगेसी बनाना चाहेंगे. बता दें कि लखनऊ के पास डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा |

बिश्नोई पर बोले यह बात? खास बात यह है की रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इस साल मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने साथ शामिल किया था. इस स्टार गेंदबाज पर बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, ‘रवि बिश्नोई को चुनना टीम के लिए काफी बेहतरीन रहा. वह इस वक्त काफी युवा हैं और वो विकेट झटकने में काफी अच्छा है. वह हमारी प्लेइंग 11 में एक पक्के खिलाड़ी होने वाले हैं.

राहुल होंगे कप्तान : आपको बता दे की लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पहले ही अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी है. आईपीएल 2022 में कप्तान केएल राहुल होंगे. राहुल को 17 करोड़ की मोटी रकम देकर लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स का कप्तान था. इतना ही नहीं राहुल इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. हालांकि कप्तान के रूप में राहुल का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है. ये खिलाड़ी हर सीजन में पंजाब को प्लेऑफ तक पहुंचाने में भी नाकामयाब रहा |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.