apanabihar.com2 7

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती?
जवाब : छिपकली

सवाल: यदि लड़की अपने सारे कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब: लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाएं हैं वह तार कपड़े निकालने के बाद खाली हो जाएगा।

सवाल : गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
जवाब : गुजरात

सवाल : मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?
जवाब : ऑस्ट्रैलोपिथेकस

सवाल : प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?
जवाब : यूग्लीना

सवाल : केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के न्यायिक क्षेत्र का कार्य कौन सा न्यायालय करता है?
जवाब : केरल हाईकोर्ट

सवाल : भारत के इस राज्य में लोग सांप के तेल से खाना पकाते है ?
जवाब : सिक्किम, नागालैंड राज्य के ‘मेरा गांव के आदिवासी लोग सांप के तेल से खाना पकाते हैं।

सवाल : INDIA का फुल फॉर्म क्या होता है ?
जवाब : Independent National Democratic Intelligent Area

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?
जवाब : चींटी

सवाल : आपके पास दो गाय और चार बकरी हैं तो बताइए आपके पास कितने पैर हैं?
जवाब : दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।

सवाल : अगर एक दीवार को बनाने के लिए 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा।
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है ।

सवाल : बिहार की शोक नदी किसे कहा जाता है?

जवाब :- कोसी को बिहार की शोक नदी माना जाता है |

सवाल : औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?

जवाब :- विधवा का रूप

सवाल : वह ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती ही है और न पानी में डूबती है?

जवाब : इसका जवाब होगा “बर्फ” क्योंकि बर्फ न तो पानी मर डूबती है और ना ही इसे आग में जलाया जा सकता है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.