Virat Kohli: टीम इंडिया को मंगलवार को इंग्लैंड के हाथों चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में 227 रन की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि टीम से कहां हुई चूक।
Key Highlights
- टीम इंडिया को पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 227 रन की शिकस्त मिली
- भारतीय टीम को 22 साल बाद चेन्नई में पहली टेस्ट शिकस्त मिली
- विराट कोहली ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
चेन्नई: टीम इंडिया को मंगलवार को इंग्लैंड के हाथों चेन्नई में संपन्न पहले टेस्ट में 227 रन की शर्मनाक शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय टीम 22 साल बाद चेन्नई में टेस्ट मैच हारी। टीम इंडिया ने घरेलू जमीन पर 2013 के बाद दूसरा टेस्ट मैच गंवाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की शर्मनाक हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है। कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड ने हमसे बेहतर पेशेवर खेल दिखाया, जिसका परिणाम उनके पक्ष में गया। आप अपने गेंदबाजों से ऐसे मौकों पर उम्मीद करते हैं कि वह जिम्मेदारी उठाएं और एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करें।’