IAS इंटरव्यू सवाल : भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाब- बिच्छू
 
सवाल- एक वर्ष में कितने मिनट होते हैं?
जवाब-  एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं.

सवाल- IP का फुलफॉर्म बताइए?
जवाब-  इंटरनेट प्रोर्टोकॉल

सवाल- सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है?
जवाब-  हीरा

सवाल- भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाब- नवापुर

सवाल- हमारा राष्ट्रगीत कौन-सा है?
जवाब- वंदे मातरम्

सवाल- भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था?

जवाब-  रंजना सोनावने (Ranja Sonawane)