Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : पटना जंक्शन के पास बनेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अब महावीर मंदिर पटना के पास नहीं लगेगा जाम

apanabihar.com 2

पटना जंक्शन पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत स्टेशन रोड डेवलपमेंट योजना तैयार की गई है। पटना की प्राइवेट टेम्पू और बिहार की सरकारी सिटी बस का भी पड़ाव भी यही पर बना दिया गया है | समस्या कुछ कम न थी की फूटपाथी दुकानदार ने तो पूरा सड़क पर ही कब्ज़ा कर लिया है | इससे पटना जंक्शन पर यात्रियों को अपना सामान लेकर स्टेशन तक पहुंचने में अधिक परेशानी होती है।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बताया जा रहा है की इसी को देखते हुए पटना जंक्शन पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Patna Smart City Limited) के तहत स्टेशन रोड डेवलपमेंट योजना तैयार की गई है। बता दे की इस योजना के तहत करीब 261 करोड़ की लागत से बिहार के पटना में पांच मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपाेर्ट हब बनेगा।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

खबरों की माने तो पटना जंक्शन पर इस पांच मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपाेर्ट हब में स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को ठहराने की पुख्ता व्यवस्था हाेगी। यहां से बिहारी रेलयात्रियों को बिना किसी बाधा के स्टेशन तक पहुंचने में सक्षम होगी | इसके अवाला बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (Bihar Rajya Pul Nirman Nigam Ltd) द्वारा 300 मीटर लंबे सब-वे (Subway) का निर्माण भी किया जाना है।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

इस योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें :

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Exit mobile version