apanabihar.com 2 10 25

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है

सवाल : भारत के निर्वाचन आयोग के चुनावों से कौन सा चुनाव संबंधित नहीं है?
जवाब : राज्यों की पंचायतें और नगर पालिकायें

सवाल : संविधान की कई प्रमुख विशेषताएं जैसे कि संघीय संरचना, प्रांतीय स्वायत्तता, एक द्विवार्षिक केंद्रीय विधायिका और शक्तियों को अलग करने का सिद्धांत कहाँ से लिया गया है?
जवाब : भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947

सवाल : नौकरशाही की नियुक्ति की प्रकृति कैसी होती है ?
जवाब : अस्थायी

सवाल : गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
जवाब : गुजरात

सवाल : माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण कब बना हअा था ?
जवाब : 1993

सवाल : ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाने जाते हैं ?
जवाब : अमीर खुसरो

सवाल : अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
जवाब : मुहम्मद हसन

सवाल : संगीत के दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जाने जाते है ?
जवाब : रहीम सेन

सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.

सवाल : ट्यूबरकुलोरिस नाम की बीमारी उत्पन्न होता है ?
जवाब : बैक्टीरिया द्वारा

सवाल : सूर्य से आने वाली हानिकारण पराबैगंनी विकिरणों से होता है
जवाब : त्वचा का कैंसर

सवाल : जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
जवाब : नारंगी

सवाल : जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
जवाब : उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है

सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?

जवाब :राखी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.