Site icon APANABIHAR

पटना डेयरी प्रोजेक्ट का लक्ष्य : मकर संक्रांति पर 34 लाख लीटर दूध, 7.5 लाख किलोग्राम दही बेचेगा सुधा

apanabihar.com 2 101 19

पटना डेयरी प्रोजेक्ट मकर संक्राति की तैयारी पूरी कर ली है। बता दे की पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने मकर संक्रांति पर पटना में 34 लाख लीटर सुधा दूध और 7.5 लाख किलो दही बेचने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल 30 लाख लीटर दूध और 5.5 लाख दही बेचा था।प्रभारी प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने बताया कि दाे हजार से अधिक रिटेल आउटलेट के माध्यम से दूध-दही की बिक्री की जाएगी। कालाबाजारी रोकने और सुचारु रूप से आपूर्ति करने के लिए सात टीमाें का गठन किया गया है। उन्हाेंने बताया कि पटना के प्रमुख स्थानों पर टैंकर से भी दूध सप्लाई करने की व्यवस्था की गई है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

आपको बता दे की टैंकर नंबर 1 बोरिंग रोड में सुबह 7 से 10 बजे तक, राजीवनगर हनुमान मंदिर के पास सुबह 10ः30 से 1ः30 बजे तक, जगदेव पथ में 2 से 5 बजे शाम तक, टैंकर नंबर 2 पीरबहोर थाने के पास सुबह 7 से 10 बजे तक, दिनकर गोलंबर पर 10ः30 से 1ः30 बजे तक और गायघाट पुल के नीचे 2 से 5 बजे शाम तक रहेगा। खास बात यह है की टैंकर में टोन्ड मिल्क 12 और 13 जनवरी को उपलब्ध रहेगा।

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग
Exit mobile version