apanabihar.com 2 101 3

आम आदमी के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की नए साल पर आप भी 634 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है तो ऐसा नहीं है। हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर 634 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, लखनऊ में कंपोजिट सिलेंडर के लिए 660 रुपये देने होंगे। 

काॅमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ है सस्ता : आपको बता दे की IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं। बता दें, 31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली वालों को 2101 रुपये देने होते थे। जहां चेन्नई में अब 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये तो वही मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे। नई कीमतें जारी होने के बाद कोलकाता में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2076 रुपये में खरीदा जा सकता है।

घरेलू एलपीजी और कंपोजिट सिलेंडर के ताजा रेट

शहर14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर )10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के रेट रुपये में
दिल्ली900634
मुंबई900634
कोलकाता926652
चेन्नई916645
लखनऊ938660
जयपुर904637
पटना998697
इंदौर928653
अहमदाबाद907639
पुणे903636
गोरखपुर962677
भोपाल906638
आगरा913643
रांची957674

स्रोत: इंडियन ऑयल

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.