apanabihar.com3 15

नए साल 2022 में 1 जनवरी को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी के रेट जारी करेंगी। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या 1 जनवरी से घरेलू एलपीजी सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा? या फिर दाम कोई बदलाव नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दे की साल 2022 के शुरुआती महीनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए ऐसा लगता है कि पहले की तरह इस बार भी चुनाव के बाद ही एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोतरी होगी। यानी मार्च तक एलपीजी तक की कीमतों में राहत जारी रह सकती है।

Also read: बिहार के इस जिले से चलेगी दिल्ली, हावड़ा और बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

आपको बता दे की आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 6 अक्टूबर को 15 रुपये बढ़ाई गई थी, जबकि कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 1 दिसंबर को 100 रुपये की वृद्धि की गई। पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर में भी कामर्शियल सिलेंडर  266 रुपये महंगा कर दिया था। अगर नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की गई है।

बताते चले की इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।

साल 2021 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
1 दिसंबर 2021899.5926899.5915.5
1 नवंबर 2021899.5926899.5915.5
अक्टूबर 6, 2021899.5926899.5915.5
अक्टूबर 1, 2021884.5911884.5900.5
सितंबर 1, 2021884.5911884.5900.5
अगस्त, 18, 2021859.5886859.5875
अगस्त, 1, 2021834.5861834.5850
जुलाई 1, 2021834.5861834.5850
जून 1, 2021809835.5809825
मई 1, 2021809835.5809825
अप्रैल 1, 2021809835.5809825
मार्च 1 , 2021819845.5819835
फरवरी 25 , 2021794820.5794810
फरवरी 15 , 2021769795.5769785
फरवरी 4 , 2021719745.5719735
जनवरी 1 , 2021694720.5694710

स्रोत: आईओसी

बता दे की साल 2021 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 206 रुपये बढ़ गई। एक जनवरी 2021 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 694 रुपये का मिल रहा था और आज की तारिख में यह 900 रुपये का हो गया है। वहीं, 4 फरवरी 2021 को दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 1533 रुपये था अब करीब 600 रुपये महंगा होकर 2100 रुपये पर पहुंच गया है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.