Site icon APANABIHAR

24 लाख की मोटी रकम वाली नौकरी छोड़ गांव लौटे, जैविक खेती से सलाना 2 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं

AddText 02 06 02.13.32

आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो अपनी 24 लाख रुपये की मोटी रकम वाली नौकरी को छोड़ जैविक खेती को अपनाए और आज खेती से 2 करोड़ रुपये का लाभ वह हर साल कमा रहे हैं।

आइए जानते हैं उनके और उनकी उन्नत कृषि के बारे में।

सचिन काले

सचिन काले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपनी कॉपरेट्स की मोटी रकम वाली नौकरी को छोड़ खेती को अपनाया और उसमें सफलता भी हासिल की।

प्रारंभिक दौर में लोगों ने उन्हें बहुत भला-बुरा कहा कि इतनी अच्छी नौकरी को छोड़ तुम खेती क्यों अपना रहे हो।

फिर भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी क्योंकि उन्हें एक अलग मुकाम हासिल करना था।

वह जो कॉर्पोरेट्स की किया करते तो उससे मात्र 24 लाख ही कमाते लेकिन आज वह अपनी खेती से उससे कई गुना अधिक दो करोड़ रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं।

शुरुआत की खेती

उन्होंने अपने 20 एकड़ जमीन जो कि इनकी पुश्तैनी थी उस पर खेती करने का निश्चय किया और खुद हीं ट्रैक्टर से जुताई भी की। उन्होंने खेती के बारे में हर वह जानकारी इकट्ठा की जिससे वह अच्छी खेती कर सकें।

वह अपनी पारंपरिक खेती को कॉर्पोरेट रूप देने की चाह रखते थे इसीलिए उन्होंने एक कम्पनी खोली जिसका नाम “इनोवेटिव एग्री लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड” है।

वह किसानों की मदद हर रूप में करने लगे। किसान उनसे खेती के तरीके सीखने लगे और उन्हें इस तरीके को अपनाकर काफी फायदा मिलने लगा।

बहुत हीं जल्द लगभग 70 से अधिक किसान खेती से जुड़कर इसके गुण सीख चुके थे। इस कंपनी के माध्यम से उनका जल्द हीं वार्षिक टर्न ओवर 2 करोड़ रुपये हुआ।

Exit mobile version