apanabihar.com11 2

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को हाल ही में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट कप्तानी से हटाया गया था, लेकिन वर्कलोड कम होने के बावजूद इस बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें अहम मौका दिया जिसे भुनाने में असफल रहे |

जानकारी के लिए बता दे की 33 साल के अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 79 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इनमें से 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की है. खास बात यह कि रहाणे ने जब भी कप्तानी की भारत को या तो जीत मिली या मैच ड्रॉ रहा. यानी भारत रहाणे की कप्तानी में कभी नहीं हारा. बल्लेबाजी की बात करें तो रहाणे को मौजूदा टीम इंडिया का संकटमोचक माना जाता रहा है. वे ज्यादातर 5 नंबर पर खेलते हैं. वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद रहाणे ही वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लड़खड़ाने पर टीम को संभाला. रहाणे की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि वे भारत की बजाय विदेशी पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं |

एक साल के अन्दर उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं : ऐसा लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे को अब अगले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलेगा और उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. रहाणे ने आखिरी बार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था. एक साल गुजरने के बावजूद वो 3 अंकों के स्कोर से महरूम हैं |

रहाणे का जगह लेंगे अय्यर : युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अय्यर ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसे देखते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.