apanabihar.com 7

देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो नौकरीपेशा (Salaried) हैं लेकिन उनके पास पेंशन (Pension) पाने का कोई साधन नहीं है तो ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ योजनाओं (Government Scheme) में निवेश करने का अच्छा ऑप्शन मिल रहा है. अटल पेंशन योजना (एपीवाई- APY) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक शानदार पेंशन योजना है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में एक हजार से लेकर 5,000 रुपये प्रति महीने की न्यूनतम पेंशन दी जाती है. पेंशन की राशि बीमित व्यक्ति के योगदान के अनुसार होती है.

Also read: Vande Metro Train: बिहार में अब चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जाने कौन से जिले से चलेगी

आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी. उस समय इस योजना को असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में इस योजना का लाभ 18 से 40 साल के अन्य लोग भी उठा सकते हैं. बता दे की इसमें आपको अभी निवेश करना होता है और बाद में 60 साल का होने पर जमाकर्ताओं को पेंशन मिलने लगती है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको इसके सरल तरीके के बारे में बताते हैं.

Also read: Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आना हुआ हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

ऐसे करें आवेदन

Also read: बिहार के इस जिले से चलेगी दिल्ली, हावड़ा और बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

  • अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं
  • अगर आपके पास APY का एप है तो आप अटल पेंशन योजना के मोबाइल ऐप पर भी जा सकते हैं.
  • यहां APY एप्लीकेशन पर क्लिक करना है.
  • अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी है.
  • जानकारी देने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • ओटीपी दर्ज करें, और इसके बाद अपने बैंक खाते की सभी जानकारी यहां भरें.
  • बैंक आपके खाते की जानकारी को वैरिफाई करेगा, जिसके बाद ये खाता सक्रिय हो जाएगा.
  • खाता सक्रिय होने के बाद अपने प्रीमियम जमा करने के बारे में जानकारी देनी होगी.
  • अपने नॉमिनी के बारे में भी बताना होगा.
  • आखिर में ई-साइन करने होंगे जो वेरिफिकेशन के लिए होगा.
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

जानकारी के लिए बता दे की इसमें आप मंथली, तिमाही और छमाही निवेश कर सकते हैं. आपको 42 साल की उम्र तक निवेश करना होगा, जिसके बाद 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा और 60 साल के बाद आपको मंथली 5000 रुपये पेंशन मिलेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.