apanabihar.com4 2

पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की तरफ से करोड़ों किसानों को यह नए साल का तोहफा होगा। हालांकि, अब पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। अब यह सुनकर आपके दिमाग में आ रहा होगा कि दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त एक जनवरी को आपके खाते में आएगी या नहीं ?

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

आपको बता दे की यह जानने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी। बता दे की अगर ऐसा नहीं लिखा है तो आप पीएम किसान की नई लिस्ट जरूर देखें। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप फॉलो करें….

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

  • -सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.
  • -होम पेज पर मेन्यू बार नजर आएगा. यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करने का काम करें.
  • -इतना करने के बाद राज्य, जिला, तहसील और गांव का नाम भरने का काम करें. आपको सामने नई लिस्ट नजर आने लगेगी.

गड़बड़ी को चेक करने का तरीका जानें…

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

1. सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

2. यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा आपको नजर आएगा.

3. इसके नीचे Dashboard लिखा नजर आएगा जिसे क्लिक कर दें.

4. इस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको एक नया पेज खुला नजर आने लगेगा.

5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल जानने में मदद मिलेगी.

6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करने का काम करें. जैसे आप झारखंड से हैं तो झारखंड को सलेक्‍ट कर लें.

7. स्टेट स्लेक्ट करने के बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव के नाम तक पहुंचे.

8. इसके बाद शो बटन पर क्लिक कर दें.

9. इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करने का काम करें.

10. इतना करने के बाद पूरी डिटेल आपके सामने नजर आएगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.