कुदरत का क़ानून है, कमज़ोर का शिकार होता है और शिकारी कमज़ोर का शिकार करता है. कर्नाटक में कुदरत के इस क़ानून के बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है|
The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बिलीनीले गांव में एक टॉयलेट में एक चीता और कुत्ता फंसे रहे. 7 घंटों तक ये दोनों टॉयलेट में एक साथ रहे और दोनों को एक भी खरोंच नहीं आई|
पुलिस ने बताया कि चीता कुत्ते के पीछे पड़ा था और कुत्ता टॉयलेट में छिपने के लिए घुसा था. चीता भी कुत्ते का पीछा करते-करते टॉयलेट में घुस गया|
जिस महिला का घर था वो मौक़े पर पहुंची और उसने चीते की पूंछ देख ली. महिला ने दरवाज़ा बंद किया और पड़ोसियों को ख़बर दी|
7 घंटों तक दोनों जानवर टॉयलेट में बंद रहे. कुछ अधिकारियों का ये भी अनुमान था कि दोनों जानवर रात से ही वहां मौजूद थे. सुबह के 8:45 बजे अधिकारी ट्रैंक्विलाइज़र और बड़े से पिंजरे के साथ मौक़े पर पहुंचे|