apanabihar.com29

साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ दिन बाद नया साल यानी 2022 आ जाएगा। इस साल यानी 2021 में लोगों को कई बदलाव देखने को मिले। आने वाले नए साल में भी कई सारे बदलाव होने वाले, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है। बता दे की इस दौरान कई ऐसे बदलाव होंगे जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। अगले महीने जो नियम बदल रहे हैं उनमें बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर के दाम से जुड़े नियम मुख्य हैं। आइए एक नजर डालते हैं क्या-क्या बदलाव होने जा रहा है।

Also read: Train from Supaul to Patna will run very soon, people jumped with joy

डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बदल जाएंगे नियम : आपको बता दे की अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको बता दें कि अगले महीने यानी 1 जनवरी से डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का तरीका बदल रहा है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है। यह नया नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जायेगा। 1 जनवरी, 2022 से ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको या तो 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी या फिर टोकनाइजेशन के विकल्प को चुनना होगा।

Also read: The holy festival of Holi is over, many want to go but these many trains are going to run back from Bihar, see the list…

बताया जा रहा है की इस नियम के तहत, ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के दौरान अब मर्चेंट वेबसाइट या ऐप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकेंगे। आरबीआई के आदेश के अनुसार व्यापारियों द्वारा मर्चेंट वेबसाइट या ऐप पर सेव किए गए डिटेल्स हटा दिए जाएंगे।

Also read: If the train is late or missed, Railways will give refund using this trick

पोस्ट ऑफिस से जुड़ा यह नियम बदलेगा : जानकारी के लिए बता दे की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने घोषणा की है कि उसने 1 जनवरी, 2022 से ब्रांच में नकद निकासी और जमा पर शुल्क संशोधित किया है। नए नियम के मुताबिक, 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा या निकालता है तो उसे अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक का एक डिवीज़न है, जिसका स्वामित्व डाक विभाग (post office) के पास है।

Also read: Know the method of transferring money to IRCTC e-wallet, this is how you can withdraw it, know the complete process…

LPG सिलेंडर की कीमतें : हर एक महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर का भाव तय करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा होता है या नहीं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.