Site icon APANABIHAR

सस्‍ते और अच्‍छे इलाज के लिए डॉक्‍टरों के संगठन का प्‍लान, बिहार के हर जिले में अस्‍पताल खोलेगा आईएमए

apanabihar.com56 3

बिहार के लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है. बताया जा रहा है की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मानक तय कर सस्ते इलाज को लेकर बिहार के जिलों में अस्पताल खोलेगा। इसके लिए सभी सदस्य चिकित्सकों को प्रेरित करेगा और उन अस्पतालों की ब्रांडिंग भी करेगा। बता दे की कोई चिकित्सक अपने अस्पताल में आईएमए के निर्धारित मानक के अनुसार साफ-सफाई, चिकित्सकों व कर्मियों की तैनाती करेगा या अपने अस्पताल के कुछ बेड को गरीब मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करेगा तो उसकी भी ब्रांडिंग करेगा। आईएमए के राष्ट्रीय निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में इसपर विमर्श किया जाएगा। श्री सिंह ने रविवार को आईएमए भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

तीसरी बार बिहार में होगा राष्ट्रीय कांफ्रेंस : आपको बता दे की राष्ट्रीय कांफ्रेंस को लेकर गठित स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह ने कहा कि बिहार में तीसरी बार आईएमए का राष्ट्रीय कांफ्रेंस होने जा रहा है। इसके पूर्व 1988 व 2006 में पटना में राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा चुका है। बताते चले की प्रेस कांफ्रेंस में आईएमए, बिहार के सचिव डॉ. सुनील कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ. बसंत सिंह, डॉ. ब्रजनंदन कुमार व अन्य प्रमुख चिकित्सक मौजूद थे।

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version