apanabihar.com45 2

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) आज से गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए नई सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके तहत अब जरूरत पड़ने पर ग्रामीण महिलाएं अब पांच हजार रुपये का इंतजाम बिना किसी परेशानी के मिनटों में कर सकेंगी. आपको बता दे की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत सत्यापित महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों को अब 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा मुफ्त में दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत शनिवार (18 दिसंबर) को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा करेंगे.

Also read: बिहार के लाल ने किया कमाल बना IAS अफसर, पिता चलाते है दवा दुकान, जाने सफलता की कहानी

कैसे मिलेगी ये सुविधा? जैसा की आपको मालुम होगा की केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव मना रही है. इसी सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा 18 दिसंबर, 2021 को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूह सदस्याओं के लिये 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा का शुभारंभ करेंगे.

बताया जा रहा है की सरकारी बैंक और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होगा. इस आयोजन में सभी बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर, उप प्रबंध निदेशक, कार्यकारी निदेशक समेत मुख्य महाप्रबंधक भी शामिल होंगे. बता दे की इस कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों (National Rural Livelihood Mission) के अधिकारी भी शामिल होंगे.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.