Site icon APANABIHAR

अब आप पटना से चंद घंटो में पंहुचेंगे दिल्ली, जाना हो जाएगा आसान क्योंकि मार्च तक….

apanabihar.com56 1

बहुत जल्द बिहार से दिल्ली जाना पहले की अपेक्षा आसन हो जाएगा क्योंकि बिहार को एक बहुत बड़ा फोरलेन का सौगात मिला है | बता दें कि इस सौगात के मिलने के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली से पटना के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बक्सर से कोइलवर के बीच फोरलेन सड़क निर्माण का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है जो की अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। इस काम को लगभग ३ महीने में पूरा कर लिया जाएगा | और अगर इसकी दुरी के बारे में बात किया जाए तो बक्सर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 92 किलोमीटर की दूरी में अब लगभग 11 किलोमीटर ही सड़क की ढलाई बाकी रह गई है। वहीँ कही-कहीं पर पुलिया का भी काम बचा हुआ है |

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

बताया जा रहा है की इस फोरलेन सड़क को निर्माण करने में लगभग 16 सौ करोड की खर्च होगा | जहां गंगा नदी में पुल बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण कम्पनी का कहना है कि जिस जमीन पर सड़क का निर्माण बचा हुआ है | अभी वहां पर इसीलिए काम नही हो रहा है क्योंकि किसान लोग वहां पर भारी मात्र में धान की खेती कर रहे है | जैसे ही वहां पर से खेतो में से धन को हटाया जाएगा | वहां पर भी काम शुरू कर दी जायेगी | इसके बाद आरा और बक्सर को फोरलेन के रास्ते लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रेस-वे तक की कनेक्टिविटी मिल जाएगी और अयोध्या, लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाना आसान हो जाएगा।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बिहार में बन रहे इस फोरलेन से लोगो को बहुत आवाजाही में राहत मिलेगी | साथ ही परियोजना प्रबंधक एम चीनी कृष्णा ने बताया कि अब मात्र 11 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम बाकी है, जो मार्च 2022 तक चौड़ीकरण का पूरा हो जाएगा।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version