apanabihar.com62

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर अब रेलवे (Railways) एक के बाद एक नए फैसले ले रहा है. आपको बता दे की सीमित संख्‍या में ट्रेनों (Trains) का पर‍िचालन क‍िया जा रहा था. लेक‍िन अब हालात सुधरने के बाद सभी ट्रेनों को पुन: पुरानी व्‍यवस्‍था के साथ पटरी पर दौड़ाने का फैसले ल‍िए जा रहे हैं. वहीं चरणबद्ध तरीके से स्‍पेशल ट्रेनों को सामान्‍य ट्रेनों के नंबरों में भी तबदील क‍िया जा रहा है.

Also read: Vande Bharat sleeper train will run on the tracks from this day, Railway Minister gave good news

आपको बता दे की प्रतिदिन सफर करने वाले यात्री की सुव‍िधा का भी व‍िशेष ख्‍याल रखते हुए रेलवे फैसले ले रहा है. इसी द‍िशा में अब प्रतिदिन सफर करने वाले यात्री की सुव‍िधा को देखते हुए उनको इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा भी स‍िलस‍िलेवार तरीके से शुरू की जा रही है. रेलयात्री अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत चलने वाली इन न‍िम्‍न 04 जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) के आधार पर सफर कर सकेंगे. बता दे की उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से 04 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इन चार जोड़ी ट्रेनों में एमएसटी शुरू करने से अब एनडब्‍लूआर के अंतर्गत 51 जोड़ी (कुल 102) ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है:-

Also read: These are special trains for return after Holi, you can travel even without reservation

  • गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर
  • गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी
  • गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर
  • गाड़ी संख्या 14809/14810, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर

इसके अलावा बीकानेर मंडल ने भी अपने अधीनस्‍थ 10 ट्रेनों में एमएसटी से सफर करने के ल‍िए इन नि‍म्‍न ट्रेनों में सुव‍िधा दे दी है:-

Also read: The longest highway of the country, it is called NH44, the backbone of the national highways, know special things about it…

गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबोहर-लालगढ़ पैसेंजर (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)

Also read: Railway Minister showed special track made for bullet train, know what will be its speed

गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ पैसेंजर (सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )

गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )

गाड़ी संख्या 14721/22, जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस (जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )

गाड़ी संख्या 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस (भिवानी- रोहतक- भिवानी रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)

गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार पैसेंजर (हिसार- रोहतक- हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)

गाड़ी संख्या 14086/85, सिरसा-तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (सिरसा- रेवाड़ी- सिरसा रेलखंड पर)

गाड़ी संख्या 14729/30, रेवाड़ी-फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)

गाड़ी संख्या 14734/33, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)

गाड़ी संख्या 04083/84, जींद-हिसार-जींद पैसेंजर (हिसार- बठिंडा- हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.