apanabihar.com475

आने वाले समय में प्रीमियम ट्रेन्स में आपको ‘एयर होस्टेस’ की तरह ही ‘ट्रेन होस्टेस’ नजर आ सकती हैं. आपको बता दे की अब भारतीय रेलवे भी एयरलाइंस को टक्कर देने की तैयारी में है. इतना ही नहीं, रेलवे इन ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना भी उपलब्ध कराने जा रहा है. साथ ही अब ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना मुहैया कराया जाएगा.

Also read: After Holi, special trains are being run for these cities, see list

इन ट्रेनों में शुरू होगी ये सुविधा
खबरों के अनुसार भारतीय रेलवे जल्दी ही प्रीमियम ट्रेनों में ट्रेन होस्टेस (Train Hostess) सर्विस शुरू करेगा. शुरूआती तौर पर ये सर्विस वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) और दुरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) जैसी लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में यह सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.

Also read: Railway News: The husband, an engineer, used to steal sheets as well as blankets from the train, the wife got angry and complained to the police after that…

पुरुषों को भी बनाया जाएगा ट्रेन होस्टेज
जानकारी के लिए बता दे की ट्रेन होस्टेस के तौर पर केवल महिलाओं की भर्ती नहीं होगी, बल्कि इसके लिए पुरुष भी सलेक्ट किए जाएंगे. ये ट्रेन होस्टेस सिर्फ दिन के दौरान ही सर्विस देंगे. रात के समय इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. अधिकारी के अनुसार, ये होस्टेस उसी तरह प्रोफेशनल होंगे, जैसे विमानों में एयर होस्टेस होते हैं. इसके लिए सभी ट्रेन होस्टेस को रेलवे की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी.

Also read: These are special trains for return after Holi, you can travel even without reservation

ये काम करेंगे ट्रेन होस्टेस – भारतीय रेल अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कई सुधारों पर काम कर रहा है. ट्रेन होस्टेस सर्विस इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है. बता दे की ये होस्टेस ट्रेन जर्नी के दौरान यात्रियों का वेलकम करने के अलावा उन्हें सीट तक ले जाने, चाय से लेकर भोजन तक परोसने और यात्रियों की शिकायतें सुन उनका समाधान करेंगे.

Also read: As soon as the cold ended, the heat started, now the price of branded AC has reduced to half. This AC is available at this price only, know….

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.