apanabihar.com798

इस साल देश का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021 आज बुधवार 8 दिसंबर से देश का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2021 का पांचवा संस्करण शुरू हो गया है. आपको बता दे की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में मोबाइल व डिजिटल क्षेत्र में तेज बदलाव हुआ है. यह सम्मेलन भारत में कोविड के बाद एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रहा है.

आपको बता दें तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में टेक जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इस समय पूरे देश की निगाहें इस इवेंट पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इवेंट 5G तकनीक से ओटीटी कंटेंट पर भी बात की जाएगी। 5जी के बारे में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने 100% देशी और व्यापक 5G सॉल्युशन विकसित किया है, जो पूरी तरह से क्लाउड नेटिव, डिजिटल मैनेज्ड और भारतीय है. हमारी तकनीक की वजह से जियो नेटवर्क को 4G से 5G में जल्द से जल्द अपग्रेड किया जा सकता है.

IMC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस इवेंट में स्पीकर के तौर पर कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, सुनील भारती मित्तल, मुकेश अंबानी और बिरला ग्रुप से मंगलम बिरला समेत कई अन्य दिग्गज शामिल होंगे।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.