विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर लंबे समय से टेस्ट सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए सोमवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हरा दिया। मुंबई में खेले गए इस मैच को जीतने और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने का विराट के साथ-साथ भारतीय टीम को भी खूब फायदा हुआ है. बता दे की विश्व टेस्ट चैंपियन टीम के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है. आईसीसी ने मुंबई टेस्ट के खत्म होने के बाद टॉप 10 टीमों की घोषणा कर दी है.
आपको बता दे की भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंची है. भारत के पास 124 रैंकिंग अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड को भारत से मिली हार के बाद नुकसान हुआ है. बताते चले की न्यूजीलैंड 121 प्वाइंट्स अंक केसाथ दूसरे नंबर पर हैं. इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम 126 प्वॉइंट्स के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी और दूसरे पायदान पर 119 प्वॉइंट्स के साथ भारत था। भारत को एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी को हासिल करने में लगभग छह महीने लग गए।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में भारत तीसरे नंबर पर हैं. इस प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान दूसरे और श्रीलंका टॉप पर है. दरअसल जीत प्रतिशत की वजह से भारत इस समय प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.