भारतीय क्रिकेट टीम ने मु्ंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 372 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कानुपर में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारत को मुंबई टेस्ट जिताने मयंक अग्रवाल समेत स्पिन गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने जैसे ही न्यूजीलैंड के आखिरी विकेट के रूप में हेनरी निकल्स का विकेट झटका, वैसे ही टीम को एक गुड न्यूज मिल गई। टीम इंडिया अब इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है और उसने इस मामले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पछाड़ा है।
आपको बता दे की मुंबई टेस्ट टेस्ट जीतने के बाद साल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में सफल रहा। इससे पहले टीम इस साल 6 मैच जीतकर भारत की बराबरी पर थी। लेकिन मुंबई टेस्ट में भारत जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान से आगे निकल गया। साल 2021 में भारत अब तक सात टेस्ट मैच जीत चुके है। वहीं, पाकिस्तान ने छह मैच जीते हैं।
जानकारी के लिए बता दे की भारत ने मुंबई टेस्ट को मिलाकर इस साल कुल सात मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने साल 2021 में 6 टेस्ट जीतने में सफलता पाई है। हालांकि पाकिस्तान के पास भारत की बराबरी करने का मौका है, क्योंकि वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रहा है।