भारत में क्रूजर बाइक्स (Cruiser Bikes In India) की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में बजाज (Bajaj Auto), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) समेत कई कंपनियों ने मोटरसाइकल लॉन्च किए हैं। आपको बता दे की घरेलू ईवी निर्माता कोमाकी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस आगामी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ जानकारी साझा की है।
आपको बता दे की बीते कुछ वर्षों के दौरान क्रूज करने वालों, यानी बाइक से लंबी दूरी तय करने वालों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बेहद कम लोगों ने सोचा, हालांकि, इसकी जरूरत तो काफी है। ऐसे में कोमाकी अब सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा जारी किए टीजर के अनुसार इस बाइक का नाम कोमाकी रेंजर बताया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 250 किमी की राइडिंग रेंज पेश करने में सक्षम होगा।
अपकमिंग कोमी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर के संभावित लुक
फीचर्स और पावर की बात करें तो कोमारी रेंजर का लुक काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव हो सकता है। बताया जा रहा है की इसमें लेटेस्ट डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि कंपनी का कहना है कि उसने Ranger Electric Cruiser के लिए एक मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश किए हैं। ऑटोमेकर ने कहा कि भारत में उसका आगामी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन 5000-वाट मोटर से लैस होगा। इसमें 4-किलोवाट बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। जो कि भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक पर देखा जाने वाला सबसे बड़ा बैटरी पैक होगा।