टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। हार्दिक ने अपने हाथ पर नया टैटू कराया है। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की फोटो शेयर की है। बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने हाल में एक टैटू बनवाया है जिसमें एक खास तारीख का जिक्र किया है. 28 साल का यह क्रिकेटर हाल में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में नजर आया था, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया.
आपको बता दे की टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अगस्त्य का एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह अपने बेटे से बात करते हुए और जानवरों की आवाज के बारे में पूछते हुए नजर आए लेकिन जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी एक तस्वीर जो इस ऑलराउंडर ने गुरुवार को शेयर की. इस तस्वीर में हार्दिक अपना टैटू दिख रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दे की अपने कलेक्शन में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक और टैटू जोड़ा है जो दाहिने बाइसेप्स पर है. टैटू में केवल एक तारीख लिखी है- 30/07/2020. अब, इस टैटू के पीछे का कारण यह है कि उनके बेटे अगस्त्य का जन्म इसी दिन हुआ था और उन्होंने यह टैटू उसे समर्पित किया है.