AddText 02 03 11.30.46

बिहार के आरा जिले में बीती रात डीआरआई ने सब्जियों की आड़ में की जा रही गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है|

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

DRI टीम ने जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चेक पोस्ट के पास सोमवार की देर रात घेराबंदी छापेमारी की|

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

इस दौरान एक ट्रक से करीब नौ क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया|

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

साथ ही इस मामले में ट्रक के ड्राइवर और उसके सहयोगी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है|

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

मिली जानकारी अनुसार डीआरआई, पटना के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप ओडिसा से बिहार लाई जा रही है|

गुप्त सूचना के आधर पर एनसीबी के रिजनल डायरेक्टर कुमार मनीष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया|

इस टीम ने आरा-पटना मुख्यमार्ग एनएच 30 पर कोइलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चेक पोस्ट के पास कई ट्रकों को रोका और उसकी तलाशी शुरू की|

छपरा में कि जानी थी डिलीवरी

तलाशी के क्रम में एक ट्रक से गांजा भरा 152 पैकेट बरामद किया गया. करीब नौ क्विंटल गांजा को सूरन (ओल) की सब्जी के नीचे छिपाया गया था|

ओडिसा से लाए जा रहे गांजा के इस कंसाइनमेंट की डिलीवरी बिहार छपरा में की जानी थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया|

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.