इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सेगमेंट में अभी तक सिंगल चार्ज में 100 किमी या उससे ज्यादा दूर जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल को ही लॉन्च करने का ट्रेंड देखा गया है. जी हा आपने सही सुना अब Nexzu Mobility ने पहली ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज में पूरा 100 किमी जाती है. बता दे की नेक्सज़ू रोडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल दो 5.2Ah और रिमूवेबल 8.7Ah बैटरी से लैस है, और एक BLDC 250w 36v मोटर द्वारा संचालित है। वहीं रोडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल एबीएस और दोहरे डिस्क ब्रेक के साथ आती है, साथ ही इसमें एक पेडल असिस्ट मोड भी शामिल है।
जानकारी के लिए बता दे की ये साइकिल सिंगल चार्ज में 100 किमी से ज्यादा दूर जा सकती है. इस साइकिल को 25 किमी प्रति घंटा की टॉप-स्पीड से चलाया जा सकता है. ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. बता दे की नेक्सज़ू मोबिलिटी के चीफ मार्केटिंग अधिकारी पंकज तिवारी ने कहा, “हम रोमांचित हैं कि रोडलार्क ई-साइकिल अपने सेगमेंट में एक सफल उत्पाद है। हम एक ई-साइकिल के साथ बाकी हिस्सों से ऊपर उठ रहे हैं, जो 100 किमी की सीमा प्रदान करता है।
आपको बता दे की होम डिलीवरी सेगमेंट को भुनाने के लिए कंपनी ने Nexzu Roadlark का कारगो वैरिएंट भी पेश किया है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पंकज तिवारी को उम्मीद है कि इससे ई-कॉमर्स सेगमेंट में ई-साइकिल (E-Cycle) के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा. बताया जा रहा है की कई भारतीय शहरों में मनोरंजक साइकिलिंग ने गति पकड़ ली है। इतना ही नहीं, ई-साइकिल को ऑनलाइन बेचने के अलावा, वारंटी रजिस्ट्रेशन व सर्विस रजिस्ट्रेशन तक, सभी सुविधाएं ऑनलाइन दी जाएगी।”