अब बिहार में कचरा नहीं होगा बेकार बनेगी उससे डीजल व पेट्रोल। बाजार में बिकने वाली पेट्रोल डीजल से सस्ती भी होगी। भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने खरौना में कचरे से बायोडीजल बनाने को लेकर ग्रेविटी एग्रो एंड एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। आप यकीन नहीं करेंगे कि सिर्फ 6 रुपयों के प्लास्टिक कचरे से बिहार में 70 रुपये का पेट्रोल-डीजल तैयार होने लगेगा। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी स्थित खरौना में प्लास्टिक कचरे से फ्यूल यानि पेट्रोल-डीजल बनाने वाली यूनिट लगी है।
भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि गांव में लोग कचरा व घर की गंदगियों को सड़क पर फेंक देते है। वही शहर में जगह नहीं होने के कारण कचरा सड़क पर ही बिखरा पड़ा रहता है। जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते चले की अभी बिहार की इस प्रोडक्शन यूनिट में प्रतिदिन 200 किलो प्लास्टिक कचरा से 150 लीटर डीजल और 130 लीटर पेट्रोल तैयार होगा. यह यूनिट नगर निगम से 6 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक कचरा की खरीद करेगी.
जानकारी के लिए बता दे की इस प्लांट के माध्यम से सारे कचरे को नगर निगम के माध्यम से खरीदकर इससे प्रोसेसिंग कर डीजल व पेट्रोल तैयार किया जाएगा। यह बिहार का पहला प्लांट है। इससे डीजल व पेट्रोल की कीमत बाजार से 40 से 50 प्रतिशत तक कम होगी। बता दे की इस तकनीक के तहत सबसे पहले कचरा को ब्यूटेन में परिवर्तित किया जाएगा. प्रोसेस के बाद ब्यूटेन को आइसोऑक्टेन में बदला जाएगा. इसके बाद अलग-अलग प्रेशर तापमान से आइसोऑक्टेन को डीजल और पेट्रोल में परिवर्तित किया जाएगा.