शेयर बाजार के लिए 2021 का साल बेहद खास है। इस साल कई कंपनियों ने उम्मीद से बढ़कर रिटर्न दिया और इस वजह से निवेशक भी मालामाल हुए। खासतौर पर पेनी स्टॉक के परफॉर्मेंस ने निवेशकों की किस्मत ही बदल डाली। बताते चले की इस साल में कई स्टॉक मल्टीबैगर बने हैं और उन्होंने निवेशकों की झोलियां भी भर दी हैं. 3i Infotech भी एक ऐसा ही स्टॉक है. यह पैनी स्टॉक पिछले 3 महीनों के अंदर 1200 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
आपको बता दे की पिछले एक महीने में, यह स्टॉक 35.85 रुपए से बढ़कर 108.50 रुपए का हो गया है। इस अवधि में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले 3 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 8.45 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 108.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान लगभग 1200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी दिन से शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा है।
इसी तरह यदि हम पिछले 3 महीने की बात करें तो यह स्टॉक 8.48 रुपए प्रति शेयर से चलना शुरू हुआ था. आपको बता दे की 27 अगस्त 2021 के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 3i Infotech की कीमत ₹9 भी नहीं थी. 26 नवंबर के दिन जब बाजार में भयंकर गिरावट देखी गई तब भी इस स्टॉक ने अपना रुख नहीं बदला. यह शेयर अब ₹108.50 पर ट्रेड कर रहा है. यदि हम इसे प्रतिशत में कैलकुलेट करें तो यह 1200% बनता है.
(Disclaimer: यह स्टॉक हम आपको सिर्फ जानकारी के लिए बता रहे हैं. इसमें निवेश करने कि सलाह नहीं दी जा रही है. किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको किसी सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श लेना चाहिए.)