स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने In सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। खबरों के अनुसार इसका नाम, Micromax In Note 1 Pro होगा। फोन की लॉन्च टाइमलाइन का ऑनलाइन खुलासा हुआ है, साथ ही फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट हुआ है। हाल में आई एक लीक रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोमैक्स दिसंबर महीने में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने पिछले कुछ समय से कोई डिवाइस लॉन्च नहीं किया है।
जानकारी के लिए बता दे की टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपनी एक पोस्ट में फोन के संभावित लॉन्च टाइमलाइन बताई है। शर्मा ने ट्वीट किया कि एक नया माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ही फोन का नाम नोट 1 प्रो होने का दावा किया है। हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस डिवाइस को लॉन्च करने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी Micromax In Note 1 Pro हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को गीकबेंच पर मॉडल नंबर E7748 के साथ स्पॉट किया गया था।
बताया जा रहा है की फोन में MediaTek Helio G90 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो को 4 जीबी रैम और एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लिस्ट किया गया था। साथ ही गीकबेंच पर इस डिवाइस ने 519 का सिंगल-कोर स्कोर और 1,673 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया। उम्मीद है कि फोन को माइक्रोमैक्स एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर के साथ बाजार में उतारेगी।
बताते चले की माइक्रोमैक्स का यह फ़ोन Android 11 पर आधारित होगा। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि दिसंबर महीने में ही कंपनी Micromax In Note 1 Pro लॉन्च करेगी या नहीं।