टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने हाल ही में टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर का चुनाव किया है. बता दें कि कपिल देव का नाम दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर की सूचि में शुमार है. कपिल देव के संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया में कई ऑलराउंडर आए, लेकिन उनके स्तर तक कोई भी नहीं पहुंच सका. हार्दिक पांड्या की तुलना अक्सर उनसे की जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म ने कई सवाल उठाए हैं। कपिल देव ने बताया कि वो टीम इंडिया के दो खिलड़ियों को बेहतरीन ऑलराउंडर मानते हैं।
जानकारी के लिए बता दे की पूर्व भारतीय कप्तान ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स से की गई एक बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं इन दिनों सिर्फ क्रिकेट देखने और खेल का आनंद लेने जाता हूं. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता. मेरा काम खेल का आनंद लेना है. मैं अश्विन को कहूंगा, उन्हें सलाम. जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है. जब भारत को उसकी जरूरत होगी, उनहें रन मिलेंगे. लेकिन वह एक गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.”
आपको बता दे की कपिल देव ने कहा,’वह एक अच्छे इंसान हैं, एक अच्छे क्रिकेटर हैं। वह एक क्रिकेटर की तुलना में एक कोच के रूप में बेहतर काम करेंगे क्योंकि क्रिकेट में उनसेबेहतर किसी ने नहीं किया है। मैं बस अपनी फिंगर क्रॉस कर रहा हूं। आप उनके डेब्यू के बाद सिर्फ उनको नहीं आंक सकते, आप एक प्रदर्शन से नहीं जाते। समय के साथ, राहुल क्या करेंगे, हमें पता चल जाएगा।