टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को डेब्यू टेस्ट सेंचुरी के लिए एकदम अंदाज में विश किया है। रोहित ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद वो, श्रेयस और शार्दुल ठाकुर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी एक बॉलीवुड गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। श्रेयस अय्यर के पीछे खड़े रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहें हैं। मैदान के अन्दर तो इन तीनों खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल देखने को मिलता है और डांस में भी तीनों ने एक साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है।
आपको बता दे की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वेल डन श्रेयस अय्यर, सभी सही मूव्स के लिए।’ रोहित इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है। टीम इंडिया के अलावा यह तीनों खिलाड़ी मुंबई के लिए भी खेलते हैं। इसलिए तीनों के बीच इस प्रकार का तालमेल है कि एक ही गाने पर तीनों खिलाड़ी ठुमके लगाते हुए नजर आयें हैं।
बताते चले की श्रेयस अय्यर जहाँ अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर जाने जाते है, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस बेहतरीन काबिलियत से सभी को चौंका दिया है।