हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब : जनसंख्या की वृद्धि-दर
सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब : लाल-हरा
सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा
सवाल : शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब : थायरॅायड ग्रंथि
सवाल : आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी होने पर कौन सी टीम 121 रेटिंग अंको के साथ प्रथम स्थान पर है?
जवाब : भारतीय टेस्ट टीम।
सवाल : किस देश ने एक सरकारी एप को एंड्रॉइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर न चलने देने के कारण गूगल पर 904 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
सवाल : इटली।
सवाल : बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया है?
सवाल : रमेश पोवार।
सवाल : दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
जवाब :385 किमी.
सवाल : जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है?
जवाब :सुनवाई का अधिकार अधिनियम
सवाल : राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन है?
जवाब :धनराज चौधरी
सवाल : वह कौन सा इंसान है जिसका कही कोई टिकट नही लगता ?
जवाब : नवजात शिशु