अगर आप केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहत हैं, जो सुरक्षित भी हो और जहां एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालभर आपको इंश्योरेंस का कवरेज मिले, तो आप मोदी सरकार की जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश कर सकते हैं. साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी बीमा योजना की शुरुआत की थी जिसमें साल में सिर्फ 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा मिल जाता है. इस स्कीम का नाम है- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. आइए जानते हैं कि क्या है इस योजना की खासियत और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सालाना 330 रुपए का प्रीमियम भरा जाता है. इस योजना में 18-50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2,00,000 रुपये है.
आपको बता दे की इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को बीमा का लाभ देना है. इसी उद्देश्य से मोदी सरकार ने इस स्कीम को 9 मई 2105 में लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है.
बता दे की इस स्कीम में निवेश करना बहुत आसान है. किसी भी बैंक की ब्रांच या घर बैठे अपनी नेट बैंकिंग के जरिए इस स्कीम में निवेश कर सकते है. आप इस स्कीम के पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. सालाना प्रीमियम सिर्फ 330 रुपये है जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा.